AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

केन्‍द्रीय पूल में 596 लाख टन से ज्‍यादा खाद्यान्‍न


उपभोक्‍ता मामलों एवं खाद्य और आपूर्ति मंत्री श्री के. वी.थामस ने आज राज्‍यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित उत्‍तर में बताया कि केन्‍द्रीय पूल में 1 अप्रैल 2013 तक स्‍टॉक की स्थिति के अनुसार 596.75 लाख टन खाद्यान्‍न थे। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान सरकार ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस), अन्‍य कल्‍याणकारी योजनाओं (ओडब्‍ल्‍यूएस) और त्‍यौहार, आपदा राहत आदि के लिए 627.67 लाख टन अनाज का आवंटन किया। चालू वित्‍त वर्ष 2013-14 के दौरान भारत सरकार ने अब तक टीपीडीएस और ओडब्‍ल्‍यूएस के लिए 463.95 टन खाद्यान्‍न्‍ का आवंटन किया है। इसके अलावा राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में गरीबी रेखा से उपर (एपीएल) परिवारों के लिए करीब 61 लाख टन और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल)/परिवारों के लिए 50 लाख टन अतिरिक्‍त अनाज के आवंटन का भी प्रस्‍ताव है। इसके अलावा प्रत्‍येक एपीएल परिवार के लिए हर महीने 10-35 किलोग्राम आवंटन से बढ़ाकर 20 किलोग्राम से 35 किलोग्राम किये जाने के प्रस्‍ताव पर भी विचार किया जा रहा है।

श्री थॉमस ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रावधानों के मुताबिक 2011 की आबादी के लिए खाद्यान्‍नों की अनुमानित वार्षिक आवश्‍यकता 607.4 लाख टन है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है