AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राष्‍ट्रीय कैंसर ग्रिड


केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि जैसा कि टाटा मेमोरीयल हॉस्पिटल ने सुनिश्चित किया है, राष्‍ट्रीय कैंसर ग्रिड की परिकल्‍पना देश के वर्तमान और भावी सभी प्रमुख कैंसर केंद्रों के नेटवर्क के रूप में की गई है। इसके गठन का उद्देश्‍य :-

1) कैंसर की उच्‍च गुणवत्‍ता वाली देखभाल मरीजों की दहलीज पर लाते हुए देश भर में मरीजों की देखभाल के समान मापदंड बनाना।

2) देश में कैंसर प्रबंधन के लिये मानव संसाधन की क्षमताओं में वृद्धि करना।

3) कैंसर में सहयोगपूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देना।

इसके लिये अगस्‍त 2012 और फरवरी 2013 में दो प्रारम्भिक बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें देश के प्रमुख कैंसर केंद्रों ने हिस्‍सा लिया।

महाराष्‍ट्र सरकार ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में समग्र कैंसर संस्‍थान की स्‍थापना के लिये 378.47 करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता की पेशकश की है। कैंसर की वर्तमान योजना (कैंसर, मधुमेह, हृदय रोगों एवं स्‍ट्रोक से बचाव एवं नियंत्रण के लिये राष्‍ट्रीय कार्यक्रम- एनपीसीडीसीएस) में इतनी क्षमता वाले प्रस्‍ताव पर विचार करने का प्रावधान नहीं है। वर्तमान योजना में दिशानिर्देशों और शर्तों का पालन करने के पश्‍चात 6.00 करोड़ रुपये (4.80 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 1.20 करोड़ राज्‍य सरकार की ओर से) की वित्‍तीय सहायता मुहैया कराई गई है।

राज्‍य/ संघ शासित प्रदेशों की सरकारों की ओर से राष्‍ट्रीय कैंसर ग्रिड के तहत प्रस्‍ताव प्राप्‍त नहीं हुए हैं। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है