महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ 14 मई 2013 को पांचवें भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) महिला मंच सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इस विचार-विमर्श में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के नेतृत्व में महिला, बाल एवं विकलांगों के लिए मंत्रालय, दक्षिण अफ्रीका के गणराज्य तथा महिलाओं पर नीतियों के लिए विशेष सचिवालय, ब्राजील संघीय गणराज्य के सभापतित्व, नागरिक समाज के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और युवा भाग लेंगे। सम्मेलन तीन दिन की अवधि का होगा, जहां पर पहले दिन विभिन्न हितधारक तथा नागरिक समाज संगठन एवं शिक्षाविद, महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता के विभिन्न मुद्दों पर एक सलाहकार विवेचना करेंगे। अधिकारिक स्तर की बैठक 15 मई को होगी। दो दिन की चर्चा और विचार-विमर्श 16 मई को आयोजित होने वाली फोरम की मंत्रिस्तरीय बैठक में प्रख्यापन का मार्ग प्रशस्त करेगा।
2007 में दूसरे इब्सा सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका राज्यों के प्रमुखों द्वारा लोगों से जुड़ने के फोरम के तहत लैंगिक समानता एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई पहल, महिला फोरम, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका देशों को एक साथ लाने सहयोग का एक अनूठा मंच है। यह फोरम तीनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए लोगों का परामर्श तथा बेहतर कार्य प्रणाली को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है।
तीन दिन के विचार-विमर्श के दौरान मंच उन मुद्दों पर चर्चा करेगा जो महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ हिंसा रोकने की पहल को दर्शाने; कमजोर एवं उपेक्षित महिलाओं की जरूरतों को संबोधित करने तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, राजनीतिक एवं नेतृत्व साझेदारी; ग्रामीण एवं उपेक्षित महिलाओं को सशक्त करने; विकास ढांचे में सामाजिक सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ कर; और लिंग अनुरूप वित्त पोषण द्वारा महिलाओं के जीवन में परिवर्तन के दिशा में योगदान देते हैं। । फोरम संरचनात्मक एवं संस्थागत बाधाओं एवं लैंगिक मुख्यधारा के सशक्तिकरण द्वारा महिलाओं की स्थिति तथा हालात में सुधार को सुनिश्चित करने के लिए अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन अशोक होटल, चाणक्य पुरी में होगा। उद्घाटन बैंक्वेट हॉल में किया जाएगा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है