AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 200 प्रतिभाशाली छात्रों के लिए नकद इनाम की घोषणा की


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस साल 12वीं कक्षा पास करने वाले केन्‍द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध सरकारी स्‍कूलों के करीब 200 छात्रों के लिए एक-एक लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम. एम. पल्‍लम राजू ने कल शाम नई दिल्‍ली में यह मंजूरी दी। इस इनाम के हकदार वे छात्र होंगे, जिन्‍होंने कक्षा नौंवी से 12वीं तक पढ़ाई की है और इस साल की 12वीं परीक्षा सीबीएसई से संबंधित सरकारी स्‍कूलों या राज्‍य सरकार द्वारा संचालित स्‍कूलों से पास की है।

घोषणा में कहा गया है कि 200 में से 50-50 पुरस्‍कार विज्ञान, वाणिज्‍य, ह्यूमिनिटी और व्‍यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों को दिए जाएंगे। सीबीएसई के कल घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए श्री राजू ने कहा कि इस साल पास होने वाले बच्‍चों का प्रतिशत 82.10 रहा है, जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है। पुरस्‍कार विजेताओं के नामों की घोषणा एक महीने के भीतर कर दी जाएगी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है