AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में 5 मई को शाम 6 बजे तक मतदान होगा



निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि रविवार 5 मई को कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में अब मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगा। इससे पहले विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषि‍त करते हुए और उसके बाद की 10 अप्रैल, 2013 की अधिसूचना में यह कहा गया था कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। आयोग ने राज्‍य के काफी हिस्‍सों में मौजूदा मौसम की स्थिति और दिन में बेहद गर्मी को देखते हुए वोट डालने का समय बढ़ाने का फैसला किया है ताकि मतदाता देर तक अपने अधिकार का इस्‍तेमाल कर सकें। समूचे राज्‍य में अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। इस बारे में सभी राजनीतिक दलों और उम्‍मीदवारों को सूचित किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर समय बढ़ाने की सूचना भी लगाई जाएगी । राज्‍य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने भी इस बारे में व्‍यापक प्रचार करने की वयवस्‍था की है। आयोग को उम्‍मीद है कि इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। इसके फलस्‍वरूप एक्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशक पर लगी रोक को भी बढ़ा कर 5 मई 2013 को शाम साढ़े 6 बजे तक कर दिया गया है। अब साढ़े छह बजे के बाद ही एक्जिट पोल का प्रसारण या प्रकाशन किया जा सकेगा। इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी की गई है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है