नागर विमानन मंत्री श्री अजीत सिंह ने पाँच प्रसिद्ध हस्तियों को एयर इंडिया निदेशक मंडल में अल्पकालीन निदेशक नियुक्त करने की पहल की है ताकि इस सरकारी विमानन कंपनी के कायापलट और वित्तीय पुनर्संरचना के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनके विशेष कौशल और बहुमूल्य सुझाव का इस्तेमाल किया जा सके।
एयर इंडिया निदेशक मंडल में नियुक्त किये जाने वाले पाँच गैर-सरकारी अल्पकालीन निदेशकों में श्री गुरूचरण दास, डॉ प्रेम व्रत, एयर मार्शल (रिटार्यड) के के नोहवार, पीवीएसएम वीएम, डॉ रविन्द्र एच ढोलकिया और सुश्री रेणुका रामनाथ शामिल हैं। इन लोगों को न केवल अपने विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है बल्कि वे विभिन्न नामी गिरामी संगठनों में सर्वोंच्च पदों पर काम कर चुके हैं। श्री गुरूचरण दास, हार्वर्ड विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में ऑनर्स सहित स्नातक हैं और प्रौक्टर एण्ड गैम्बल इंडिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम करने सहित अन्य संगठनों में उच्च पदों पर रह चुके हैं। डॉ प्रेम व्रत एम टेक और पीएचडी डिग्री धारक है और वे आईटीएम विश्वविद्यालय गुड़गांव में कुलपति और प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस के रूप में कार्यरत हैं। एयर मार्शल (रिटार्यड) के के नोहवार सैन्य विमान चालक हैं जिनका उड़ान में 40 से अधिक वर्ष का अनुभव है। डॉ ढोलकिया अर्थशास्त्र में पीएचडी डिग्री धारक हैं तथा उन्होंने अर्थशास्त्र और इको-मेटि़्क्स में स्वर्ण पदक और विशेषज्ञता सहित एम ए कर रखा है। वे अहमदाबाद में भारतीय प्रबन्ध संस्थान – आईआईएम में अर्थशास्त्र तथा लोक व्यवस्था विषय के प्रोफेसर हैं। सुश्री रेणुका रामनाथ ने इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रखी है तथा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एएमपी के साथ एमबीए कर चुकी हैं। वे मल्टिपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक प्रंबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जो चार सौ मिलियन डॉलर के भारतीय और अन्तर्राष्टीय पूंजी का प्रबन्धन करती है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है