AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कपिल सिब्‍बल ने कानून और न्‍याय मंत्रालय का अतिरिक्‍त पदभार संभाला





केन्‍द्रीय कैबिनेट मंत्री श्री  कपिल सिब्‍बल ने आज यहां कानून और न्‍याय मंत्रालय का अतिरिक्‍त पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्‍होंने कहा कि कानून का शासन नागरिक समाज की नींव है और कानून की प्रक्रिया त्‍वरित और भेदभाव रहित होनी चाहिए। मीडिया को संबोधित करते हुए नये कानून और न्‍याय मंत्री ने कहा कि हमें न्‍याय प्रणाली में लोगों का विश्‍वास मजबूत करने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने संस्‍थागत न्‍यायिक सुधारों की आवश्‍यकता पर बल दिया और कहा कि यह संस्‍थानिक संवाद और समझदारी से ही किया जा सकता है। श्री सिब्‍बल ने जांच से लेकर निर्णय तक न्‍यायिक प्रणाली में प्रत्‍येक स्‍तर पर आधुनिक प्रौद्योगिकी को लागू करने की बात की और कहा कि यही तेजी से परिवर्तन लाने का एक तरीका हो सकता है।

तत्‍पश्‍चात श्री कपिल सिब्‍बल मंत्रालय के सचिवों और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों से मिले जिन्‍होंने उन्‍हें मंत्रालय की कार्यप्रणाली और तात्‍कालिक चिंता के मुद्दों की जानकारी दी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है