AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आईआरसीएस के अध्‍यक्ष ने भूकंप पीडि़तों के लिए रेड क्रॉस राहत रवाना किया





भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने जम्‍मू क्षेत्र के डोडा जिले के भूकंप पीडि़तों के लिए रेड क्रॉस राहत सामग्रियों को रवाना किया। इस क्षेत्र में पहली मई, 2013 को भूकंप के कारण हजारों की संख्‍या में आवासीय और सरकारी भवन क्षतिग्रस्‍त हो गये थे। 

श्री आजाद ने 4 मई, 2013 को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और पीडि़त लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी राहत कार्यों की समीक्षा की थी। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष श्री एम शशिधर रेड्डी भी उनके साथ गये थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है