AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सूर्य देवता के मंदिर का रख-रखाव





केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्‍तर में बताया कि ओडिशा में सूर्य मंदिर, कोणार्क भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण का एक संरक्षित स्‍मारक है और इसका संरक्षण/अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से किया जाता है। 

ओडिशा में कोणार्क मंदिर के‍ अनुरक्षण और परिरक्षण का भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। 



सूर्य मंदिर, कोणार्क सहित स्‍मारकों के संरक्षण का कार्य एक सतत प्रक्रिया है जिसे उपलब्‍ध संसाधनों के अनुसार भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्‍त, सी.बी.आर.आई. रूड़की, को संरचनात्‍मक जांच का कार्य सौंपा गया है। परिधीय विकास कार्य राष्‍ट्रीय सांस्‍कृतिक निधि के अंतर्गत इंडियन ऑयल फाउण्‍डेशन द्वारा शुरू किया जा रहा है जिसका नियंत्रण और पर्यवेक्षण भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है