AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कृष्णा तीरथ महिलाओं से जुड़े मामलों पर सहयोग मजबूत करने पर चर्चा के लिए दौरा करेंगी




महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ की अगुवाई में एक मंत्रिस्तरीय शिष्टमंडल त्रिनिडाड और टोबैगो तथा अल सल्वाडोर की यात्रा पर जा रहा है। श्रीमती तीरथ 29-31 मई, 2013 को त्रिनिडाड और टोबैगो का दौरा करेंगी। वे महिलाओं और बच्चों से संबंधित वर्तमान वैश्विक घटनाओं के बारे में वहां विचार-विमर्श करेंगी और साथ ही साथ दोनों देशों के बीच किसी नीतिगत और / अथवा तकनीकी सहयोग की संभावनाओं का पता लगाएंगी।

इस यात्रा के दौरान श्रीमती तीरथ त्रिनिडाड और टोबैगों के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच गहरे मानवीय रिश्तों पर चर्चा करेंगी। इसके बाद वे वहां के विदेश मंत्री, नियोजन और धारणीय विकास मंत्री, उद्योग एवं आवास मंत्री तथा पर्यावरण मंत्री के साथ संयुक्त बैठक में दोनों देशों के समक्ष मौजूद समान चुनौतियों और संभावित सहयोगपूर्ण समाधानों के बारे में विचार विमर्श करेंगी। वे त्रिनिडाड और टोबैगो के महिला एवं युवा मामलों के मंत्री से अलग से मुलाकात कर दोनों देशों में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा पर चर्चा करेंगी। इसके अलावा दोनों मंत्री इस बात पर भी विचार विमर्श करेंगे कि वे इस समस्या से निपटने में एक-दूसरे की किस प्रकार मदद कर सकते हैं। श्रीमती तीरथ त्रिनिडाड और टोबैगो में महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों, महिला/बाल कल्याण गृहों और चाइल्ड लाइन के बेलमॉन्ट कार्यालयों, घरेलू हिंसा के खिलाफ गठबंधन तथा रेप क्राइसिस सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगी।

श्रीमती तीरथ भारत आगमन दिवस के मौके पर आयोजित आयोजन में भी हिस्सा लेंगी। ये दिन त्रिनिडाड और टोबैगो में हर साल मनाया जाता है।

श्रीमती तीरथ उसके बाद अल सल्वाडोर की यात्रा पर जाएंगी। श्रीमती तीरथ और उनके दल के सदस्य अल सल्वाडोर के सामाजिक समावेश मंत्रालय की अनूठी पहल 'वूमन सिटी' परियोजना 'सियूदाद मोज़ेर' का भी दौरा एवं अध्ययन करेगा। इस परियोजना को इंटर-अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक सहायता दे रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य अल सल्वाडोर की महिलाओं की दशा में सुधार लाना है। अल सल्वाडोर की प्रथम महिला इस दौरे में उनके साथ रहेंगी।

दोनों देशों की यात्रा के दौरान श्रीमती तीरथ के साथ मंत्रालय के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल जा रहा है। इनमें अपर सचिव एवं राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन की मिशन निदेशक सुश्री के. रत्न प्रभा, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार सुश्री पद्मजा मेहता तथा राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन की कार्यकारी निदेशक सुश्री रश्मि सिंह शामिल हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है