नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल दाखिले के लिए करीब ढाई लाख आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जमा हुए जहां विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यत्रढम शुरू हुआ है। बताते चलें कि बुधवार को डीयू में फार्म जमा करने का अंतिम दिन था। बुधवार को 4845 ऑप्टिकल मार्क रिकगनीशन (ओएमआर) आवेदन जमा हुए। इस तरह विश्वविद्यालय में कुल 1,26,704 ऑफलाइन आवेदन आए।
बुधवार को 18 निर्धारित कॉलेजों एवं केंदों पर फार्म जमा करने के काउंटर एक बजे के बजाय चार बजे तक खुले थे जिससे विद्यार्थियों को राहत मिली। इतनी भारी सं या में विद्यार्थियों के दाखिले के जुटने से कट ऑफ ऊंची जा सकती है। पहली कट ऑफ सूची 27 जून को आएगी।
जानी मानी इतिहासकार रोमिला थापर, समाजशास्त्राr कृष्ण कुमार समेत आठ सदस्यीय एक पतिनिधिमंडल चार वर्षीय स्नातक पाठ्यत्रढम पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप की मांग करते हुए राष्टपति पणब मुखर्जी से मिला था। इस पाठ्यत्रढम के खिलाफ 21 जून को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने पदर्शन होने वाला है।
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है