भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) तथा आस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ता आयोग (एसीसीसी) के बीच आस्ट्रेलिया के केनबरा में एक समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए। तीन जून, 2013 को कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री श्री सचिन पायलट (स्वतंत्र प्रभार) की उपस्थिति में सीसीआई के अध्यक्ष श्री अशोक चावला एवं एसीसीसी के अध्यक्ष श्री रोड सिम्स के बीच इस समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौता दस्तावेज में प्रतिस्पर्धा नीति में उल्लेखनीय विकास तथा अधिकार क्षेत्रों में प्रवर्तन विकास संबंधी आदान-प्रदान की बात शामिल है। दस्तावेज में यह माना गया कि तकनीकी सहयोग की गतिविधियों में मिलकर कार्य करना, साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्यान्वयन संबंधी विशेष मामलों में, कानूनी प्रतिबद्धता तथा उपलब्ध संसाधनों के क्षेत्र में आपसी सहयोग दोनों पक्षों के हित में है। समझौता दस्तावेज के तहत आपसी सहयोग के प्रभाव का नियमित आधार पर मूल्यांकन करने की भी योजना पर बात की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपेक्षाओं एवं आपसी ज़रूरतों को किस सीमा तक पूरा किया गया है। समझौता दस्तावेज से सीसीआई एवं एसीसीसी के बीच विद्यमान सहयोग के और मजबूत होने की उम्मीद की गई।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है