AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी






देहरादून, । जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरूशोतम ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य में गत दिनें भारी वर्शा से भीशण क्षति हुई है। इस दौरान बडी संख्या में जानमाल की भी क्षति हुई है। राहत कार्य भी युद्ध स्तर से किये जा रहे है।

इसके अलावा बडी संख्या में गैर संरकार संग"न/व्यक्तियों द्धारा आपदा पभावित व्यक्तियों हेतु खाद्यान्न एवं अन्य सहायता के साथ-साथ नगद धनराषि भी भेजी जा रही है। खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री पाप्त करने एवं उसे पभावित जनपदों को भेजने की व्यवस्था पृथक से की गई है। काफी संख्या में नागरिकों/संस्थाओं द्धारा आपदा कोश में धनराषि देने हेतु पस्ताव पाप्त हो रहे है। इस हेतु जिला कार्यालय में एक पृथक पटल संचालित किया गया है जो व्यक्ति/संस्था आपदा राहत कोश में धनराषि जमा कराना चाहते है वे नगद रूप से भी धनराषि जमा कर रसीद पाप्त कर सकते है। मुख्य मत्री राहत कोश में पाप्त चेक/ड्राफ्ट/नकद धनराषि जमा कर रसीद निर्गत करने हेतु श्री सुरेष चन्द घिल्डियाल, लेखाकार रोकड़ कोशागार देहरादून को जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में तैनात किया गया है। इसी परिपेक्ष में आज जिलाधिकारी कार्यालय में मेहर लता जज सदस्य पदेष कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड ने 5001 रूपये का चैक आपदा राहत कोश में जमा करने हेतु जिलाधिकारी को चैक पदान किया गया है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है