नई दिल्ली। देश भर
में एच1एन1
वायरस के संक्रमण
से इस साल
अब तक सर्वाधिक
196 मौतें गुजरात में हुईं
हैं जबकि दिल्ली
में स्वाइन फ्लू
के सर्वाधिक1,507 मामले
दर्ज किए गए
हैं। इस साल
देश में स्वाइन
फ्लू के 4,868 मामलों
की प्रयोगशाला में
पुष्टि हुई जिनमें
से 26 जुलाई तक
610 लोगों की जान
चली गई। गुजरात
में इस बीमारी
के कुल।,031 मामलों
की खबर रही
जबकि राजस्थान में
852 मामले पता चले
और 163 लोगों की मौत
हुई।दिल्ली में स्वाइन
फ्लू के सर्वाधिक
मामलों की खबर
रही और आज
मिले स्वास्थ्य मंत्रालय
के आंकड़ों के
अनुसार अब तक
16 लोगों की जान
चली गई।महाराष्ट्र में
इस बीमारी के
413 मामलों की खबर
रही और 90 लोगों
की जान गई।हरियाणा
में स्वाइन फ्लू
के 448 मामलों की सूचना
मिली तथा 41 लोगों
की जान गई
जबकि पंजाब में
183 मामले सामने आए और
42 लोग मारे गए।मध्यप्रदेश
में एच।एन। के
105 मामलों का पता
चला और 31 लोगों
ने अपनी जान
इस बीमारी से
गंवाई।उत्तर प्रदेश में स्वाइन
फ्लू के 74 मामले
सामने आए और
8 लोगों की मौत
हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है