कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में कंपनियों की आधिकारिक रजिस्ट्री संख्या ने 13 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। 31 मई, 2013 को कुल 13.21 लाख कंपनियों की रजिस्ट्री थी। इनमें से 2.6 लाख कंपनियों को अदालती आदेश, स्वच्छिक रूप से बंद करने आदि जैसे विभिन्न कारणों से बंद किया जा चुका है। 30,435 कंपनियां अपना हिसाब साफ करने की प्रक्रिया में है। 1.44 लाख कंपनियों ने पिछले लगातार तीन वर्षों से ज्यादा समय से अपना वार्षिक कर भुगतान, बैलेंशसीट जैसी वार्षिक सांविधिक फाइलिंग नहीं की है इसलिए इन्हें डॉर्मन्ट की सूची में डाल दिया गया है। इस प्रकार कुल 8.77 लाख सक्रिय कंपनियों में से 1.5 लाख कंपनियों को 18 महीने के भीतर ही निगमित किया गया है। |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है