इस महीने की 17 तारीख को नई दिल्ली में राष्ट्रीय बागवानी सम्मेलन हो रहा है। केन्द्रीय कृषिमंत्री श्री शरद पवार इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय बागवानी मिशन और पूर्वोत्तर क्षेत्र तथा हिमालय क्षेत्र के लिए बागवानी मिशन की प्रगतिऔर महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर तथा 12वीं योजना के दौरान बागवानी विकास की रूपरेखा को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्य सरकारों, कृषिविश्वविद्यालयों, भारतीय कृषिअनुसंधान परिषद की संस्थाओं तथा अन्य सम्बद्ध पक्षों के प्रतिनिधिभाग लेंगे। सम्मेलन में उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण और विपणन से संबंधित बागवानी के विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी अधिवेशन होंगे। शीतभंडारों की श्रृंखला को मजबूत करने, बागवानी उत्पादन से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों, ऊष्णकटिबंधीय और समशीतोषण क्षेत्रों में फलों की पैदावार, पौधारोपण, सजावटी पौधे, गांठदार फसलें, व्यावसायिक उत्पादन के लिए सिफारिश की गई प्रौद्योगिकियों तथा सब्जियों और मसालों आदिके बारे में सम्मेलन में विशेष अधिवेशन होंगे। |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है