AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पेट्रोलियम मंत्री ने 19 जिलों में रसोई गैस प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण योजना लागू करने की समीक्षा की


केन्‍द्रीय पेट्रो‍लियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. वीरप्‍पा मोइली के अनुसार रसोई गैस प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण योजना को लागू करना एक बड़ी कामयाबी है और यह स्‍कीम बहुत सफल रही है। इस स्‍कीम को 19 जिलों में लागू करने की एक समीक्षा बैठक में डॉ. मोइली ने एलान किया कि शुरूआत के बाद से छह हफ्ते के अंदर 2.28 मिलियन लेन-देन पूरे किये गये और इससे 1.25 मिलियन रसोई गैस उपभोक्‍ता परिवारों को लाभ पहुंचा। श्री मोइली ने कहा कि जहां यह स्‍कीम एक महान उपलब्धि रही है, वहीं हमें किसी प्रकार की ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं। मैंने सभी जिलों के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि फील्‍ड में आने वाली समस्‍याओं की वे जानकारी दें, ताकि उन्‍हें दूर करने के उपाय किये जा सकें। 

इस समीक्षा बैठक में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री श्रीमती पी.लक्ष्‍मी, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष श्री नन्‍दन नीलेकणी, पेट्रोलियम सचिव श्री विवेक राय, डीबीटी मिशन के निदेशक श्री एस. सुन्‍दरेशन तथा कई सरकारी तेल कंपनियों के अध्‍यक्ष शामिल थे। वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य हितधारक भी मौजूद थे। 

इस स्‍कीम के देश के अंतर्गत 72 लाख उपभोक्‍ता, 600 वितरक और 19 जिले आते हैं। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है