AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

उत्‍तराखंड आपदा राहत के लि‍ए 20 करोड़ रुपए का अंशदान




भारत सरकार के उपक्रम भारत कोकिंग कोल लि‍मि‍टेड (बीसीसीएल) ने उत्‍तराखंड के आपदा पीड़ि‍तों की राहत के लि‍ए मुख्‍यमंत्री के आपदा राहत कोष में 20 करोड़ रुपए का अंशदान कि‍या है। यह रकम उत्‍तराखंड में हाल ही में आई अचानक वर्षा आदि‍के पीड़ि‍तों की सहायता में खर्च की जाएगी। बीसीसीएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध नि‍देशक श्री टी.के.लाहड़ी और सीआईएल के अध्‍यक्ष श्री एस. नरसिं‍ह राव ने आज अपने वि‍भाग के मंत्री श्रीयुत श्रीप्रकाश जायसवाल को इस राशि‍के चैक प्रस्‍तुत कि‍ए और उनसे अनुरोध कि‍या कि‍इन्‍हें प्रधानमंत्री के राहत कोष में दे दि‍या जाए, ताकि‍उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री की सहायता कोष में इसे भेजा जा सके। 

बीसीसीएल के सभी श्रमि‍क संघों और बीसीसीएल प्रबंधन ने 02 जुलाई, 2013 को सर्वसहमति‍से प्रधानमंत्री राहत कोष में उत्‍तराखंड पीडि‍तों की सहायता के लि‍ए अपना एक दि‍न का वेतन देने का फैसला कि‍या था। यह राशि‍लगभग सात करोड़ रुपए बैठती है। 

केन्‍द्रीय कोयला मंत्री श्रीयुत श्रीप्रकाश जायसवाल ने बीसीसीएल के सभी अधि‍कारि‍यों और कर्मचारि‍यों के इस फैसले की सराहना की। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है