AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

वर्ष 2012 के दौरान घरेलू पर्यटन में 19 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि विदेशी पर्यटक आगमन भी 6 प्रतिशत से अधिक बढ़ा


राज्‍यों और संघ-शासित राज्‍यों में घरेलू पर्यटकों की यात्रा (डीटीवी) में 2011 की तुलना में वर्ष 2012 के दौरान 19.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2010 की तुलना में 2011 में यह वृद्धि 15.6 प्रतिशत रही थी। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आज जारी नवीनतम पर्यटन आंकड़ों के अनुसार राज्‍यों / संघ-शासित राज्‍यों में घरेलू पर्यटकों की यात्राओं की संख्‍या 1036 मिलियन रही, जबकि 2011 में यह संख्‍या 865 मिलियन और 2010 में 748 मिलियन रही। 

वर्ष 2012 के दौरान घरेलू पर्यटकों की यात्राओं की संख्‍या (मिलियन में) के मामले में 10 शीर्ष राज्‍यों के नाम इस प्रकार हैं: - आंध्र प्रदेश (206.8), तमिलनाडु (184.1), उत्‍तर प्रदेश (168.4), कर्नाटक (94.1), महाराष्‍ट्र (66.3), मध्‍य प्रदेश (53.2), राजस्‍थान (28.6), उत्‍तराखंड (26.8), गुजरात (24.4) और पश्चिम बंगाल (22.7)। वर्ष 2012 के दौरान इन राज्‍यों का घरेलू पर्यटक यात्राओं की कुल संख्‍या में योगदान लगभग 84.5 प्रतिशत था। वर्ष 2012 के दौरान आंध्र प्रदेश ने डीटीवी के मामले में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया, जबकि दूसरा स्‍थान तमिलनाडु का रहा, जो 2011 में तीसरे स्‍थान पर रहा था। उत्‍तर प्रदेश जो वर्ष 2011 में पहले स्‍थान पर था खिसक कर तीसरे स्‍थान पर आ गया। 

राज्‍यों और संघ-शासित राज्‍यों में 2011 की तुलना में वर्ष 2012 के दौरान विदेशी पर्यटकों की यात्राओं (एफटीवी) की संख्‍या में 6.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि 2010 की तुलना में 2011 में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। राज्‍यों और संघ-शासित राज्‍यों में विदेशी पर्यटक यात्राओं की संख्‍या 2012 के दौरान 20.7 मिलियन रही, जबकि 2011 में यह संख्‍या 19.5 मिलियन और 2010 में 17.9 मिलियन रही थी। 

एफटीवी संख्‍याओं (मिलियन) के संदर्भ में 10 शीर्ष राज्‍यों के नाम इस प्रकार हैं :- महाराष्‍ट्र (5.1), तमिलनाडु (3.6), दिल्‍ली (2.3), उत्‍तर प्रदेश (2), राजस्‍थान (1.5), पश्चिम बंगाल (1.2), बिहार (1.1), केरल (0.8), कर्नाटक (0.6), हिमाचल प्रदेश (0.5) । वर्ष 2012 के दौरान विदेशी पर्यटक यात्राओं की कुल संख्‍या में इन राज्‍यों का योगदान 90.1 प्रतिशत रहा। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है