पहली अप्रैल से लेकर 30 जून, 2013 के दौरान भारतीय रेल की कुल आमदनी 11.93 प्रतिशत वृद्धिके साथ विगत वर्ष की इसी अवधिके दौरान कुल आमदनी 29926.67 करोड़ रूपये से बढ़कर 33497.09 करोड़ रूपये हो गई। पहली अप्रैल से लेकर 30 जून 2013 के दौरान माल ढ़ुलाई से 23193.98 करोड़ रूपये की आय हुई, जबकिविगत वर्ष की समान अवधिके दौरान यह धनराशि21211.41 करोड़ रूपये थी, जो 9.35 प्रतिशत वृद्धिदर्शाता है। यात्री किराये से पहली अप्रैल से लेकर 30 जून 2012 के दौरान 7462.17 करोड़ रूपये की आय हुई थी, जो 16.92 प्रतिशत वृद्धिके साथ पहली अप्रैल से लेकर 30 जून 2013 के दौरान 8724.66 करोड़ रूपये हो गई। अन्य डब्बों के माध्यम से अप्रैल से लेकर जून 2012 के दौरान 744.73 करोड़ रूपये की आमदनी हुई थी, जो 36.21 प्रतिशत वृद्धिके साथ उसके अगले वर्ष की समान अवधिमें 1014.36 करोड़ रूपये हो गई। पहली अप्रैल से लेकर 30 जून 2013 के दौरान कुल 210.02 करोड़ यात्रियों ने रेल यात्रा की, जबकिविगत वर्ष की समान अवधिमें 211.469 करोड़ यात्रियों ने रेल यात्रा की थी। यह 0.69 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है