रेलवे ने 1 अप्रैल से 30 जून 2013 के दौरान मालभाड़े यातायात से 22795.55 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह राशि 21027.96 करोड़ रूपये थी इस प्रकार राजस्व अर्जन में 8.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रेलवे ने इस अवधि के दौरान 256.79 मिलियन टन माल की ढुलाई की जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इसने 244.81 मिलियन टन माल की ढुलाई की थी। इस प्रकार 4.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जून 2013 के दौरान कुल अर्जित 7471.30 करोड़ रूपये की आय में 3360.90 करोड रूपये 42.33 मिलियन टन कोयले की ढुलाई से, 668.91 करोड़ रूपये लौह अयस्क की निर्यात, इस्पात सयंत्रों और अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को ढुलाई से, 660.35 करोड़ रूपये 8.23 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से, 563.70 करोड़ रूपये 4.15 मिलियन टन अनाज की ढुलाई से, 447.67 करोड़ रूपये 3.60 मिलियन टन पैट्रोलियम तेल और लुब्रीकेंट की ढुलाई से, 473.48 करोड़ रूपये 2.96 मिलियन टन पिग आयरन और परिष्कृत इस्पात सयंत्रों और अन्य जगहों से ढुलाई करके, 378.4 करोड रूपये 3.77 मिलियन टन उर्वरकों की ढुलाई से, 120.01 करोड़ रूपये 1.49 मिलियन टन कच्चे माल की इस्पात सयंत्रों (लौह अयस्क को छोड़कर) में ढुलाई करके और 356.28 करोड़ रूपये 3.48 मिलियन टन की ढुलाई कंटेनर सर्विस द्वारा और 441.60 करोड़ रूपये 5.12 मिलियन टन अन्य सामानों की ढुलाई करके अर्जित की है। |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है