AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सांस्‍कृति‍क सौहार्द के लि‍ए वर्ष 2013 का टैगोर पुरस्‍कार श्री जुबीन मेहता को प्रदान कि‍या जाएगा


प्रधानमंत्री डॉं. मनमोहन सिंह की अध्‍यक्षता में गठि‍त एक उच्‍चस्‍तरीय ज्‍यूरी ने 4 जुलाई 2013 को कि‍ए गये एक वि‍स्‍तृत वि‍चार-वि‍मर्श के बाद सर्वसम्‍मति‍से यह फैसला लि‍या कि‍वर्ष 2013 के लि‍ए सांस्‍कृति‍क सौहार्द का टैगोर पुरस्‍कार जाने-माने संगीतज्ञ श्री जुबीन मेहता को प्रदान कि‍या जाएगा। श्री जुबीन मेहता यह पुरस्‍कार पाने वाले दूसरे गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍हैं। इस पुरस्‍कार को चयन करने वाली उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति में प्रधानमंत्री के अलावा भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति श्री अल्‍तमस कबीर, लोक सभा में वि‍पक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्‍वराज और श्री गोपालकृष्‍ण गांधी शामि‍ल हैं।

सरकार ने गुरूदेव रबीन्‍द्रनाथ टैगोर के 150वें जन्‍मोत्‍सव समारोहों के दौरान इस वार्षिक पुरस्‍कार की शुरूआत की थी। वर्ष 2012 में प्रथम टैगोर पुरस्‍कार जाने माने भारतीय सि‍तार वादक पंडि‍त रवि‍शंकर को प्रदान कि‍या गया था।

इस पुरस्‍कार के साथ एक करोड़ रूपये की धनराशि‍, प्रशस्‍ति‍पत्र और स्‍मृति‍चि‍न्‍ह के साथ-साथ पारम्‍परि‍क हस्‍तकला/हस्‍तशि‍ल्‍प की एक उत्‍कृष्‍ट कृति भेंट की जाती है। यह पुरस्‍कार राष्‍ट्रीयता, जाति‍, भाषा, नस्‍ल, धर्म अथवा लिंग से परे है और इसे प्राप्‍त करने की पात्रता सभी व्‍यक्‍ति‍यों में हो सकती है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है