AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज़ ऑफ इंडिया ने 'प्रमाणिक बैंकिग अनुपालन व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम' आरंभ किया



इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (आईआईबीएफ) के साथ मिल कर इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज़ ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) 'प्रमाणिक बैंकिंग अनुपालन व्‍यवसायिक पाठ्यक्रम' आरंभ करने जा रहा है।
पाठ्यक्रम का शुभारंभ कल दोपहर भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर डॉ. के.सी. चक्रबर्ती द्वारा काउंसिल ऑफ आईसीएसआई के अध्‍यक्ष श्री एस.एन. अनंत सुब्रमण्‍यम तथा आईआईबीएफआई के सीईओ डॉ. आर. भास्‍करन की उपस्थिति में किया जाएगा। 

'प्रमाणिक बैंकिंग अनुपालन व्‍यवसायिक पाठ्यक्रम' आईसीएसआई तथा आईआईबीएफ द्वारा जारी किया जाने वाला संयुक्‍त प्रमाणपत्र होगा जो आईसीएसआई तथा आईआईबीएफ के सदस्‍यों (सीएआईआईबी) को बैंक में कार्य करने वाले समर्पित व्‍यवसायिकों को विकसित करने की दृष्टि से दिया जाएगा। यह पाठ्यक्रम दो भागों में है।

पहले भाग में ऑनलाइन परीक्षा तथा दूसरे भाग में ऑनलाइन परीक्षा में उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवारों को कक्षा में ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है