सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए पहली राष्ट्रीय कार्यशाला का कल आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 'एकल खिड़की अनुमतिप्रणाली' के संबंध में किया जा रहा है, जिसमें सभी हितधारक हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री बिमल जुल्का करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यशाला में एकल खिड़की अनुमतिप्रणाली से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। इस संबंध में अनुमतिदेने में पहले जो अड़चनें आती थीं, उन पर भी विचार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है किइस कार्यशाला का आयोजन भारत में फिल्म निर्माण के संवर्द्धन संबंधी अन्तर-मंत्रालयी समितिके गठन के बाद किया जा रहा है। समितिका गठन अप्रैल 2013 में किया गया था, जिसका अध्यक्ष सूचना एवं प्रणारण सचिव को बनाया गया था। समितिमें गृह मंत्रालय, पर्यटन, विदेश, संस्कृति, रेल, नागरिक उड्डयन, रक्षा इत्यादिमंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी सदस्य हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है