खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने निधियों की इलेक्ट्रोनिक हस्तांतरण स्कीम शुरू कर दी है। विभाग के सचिव श्री सुधीर कुमार ने आज नई दिल्ली में यह हस्तांतरण स्कीम शुरू की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस स्कीम से विभाग के वित्तीय कामकाज में ज्यादा कुशलता आएगी और लाभार्थियों को निधियों का प्रत्यक्ष हस्तांतरण जल्दी किया जा सकेगा। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग सब्सिडी देने में प्रमुख भूमिका निभाता है और इससे संबंधित बजट का बड़ा हिस्सा इस स्कीम में खर्च होता है। यह विभाग और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सहयोग करते हुए राष्ट्रीय इंफोरमैटिक्स सेंटर की मदद से इलेक्ट्रोनिक पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। यह पूरी तरह सुरक्षित है और इलेक्ट्रोनिक अदायगी को भारत सरकार के सूचना टेक्नोलॉजी निदेशालय ने ठीक होने का प्रमाण-पत्र दिया है। |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है