AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

छापेमारी के दौरान उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियें पर कुत्ते छोड़े गए




नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र की लौह एवं इस्पात कंपनी के एक निदेशक के घर पर छापेमारी के दौरान उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियें पर कुत्ते छोड़े गए। इस मामले में कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये की उत्पाद शुल्क की चोरी पकड़ी गई है।

आधिकारिक सूत्रां ने बताया कि कुत्तें ने एक अधिकारी को काट लिया। उन्हेंने कहा कि उत्पाद शुल्क अधिकारियें पर कुत्ते छोड़ने और काम में बाधा पहुंचाने के लिए कंपनी के निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।  खुफिया सूचना के आधार पर केंदीय उत्पाद खुफिया महानिदेशालय डीजीसीईआईः ने मैसर्स त्रिकूट आयरन एंड स्टील कास्टिंग लि. मुजफ्फनगर के निदेशकें के कार्यालय तथा आवास पर छापेमारी की थी। कंपनी ने इस बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

सूत्रां ने बताया कि अधिकारियें ने इसी महीने कारखाने, कंपनी मुख्यालय तथा निदेशकें के आवासें पर छापेमारी की थी।   जांच के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, पेन ड्राइव तथा डेटा जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान अधिकारियें को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। प्रथम दृष्टया इस मामले में 20 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है।   डीजीसीईआई के सूत्रां ने कहा कि जांच के दौरान अधिकारियें पर कंपनी के एक निदेशक के आवास परप दो कुत्ते छोड़े गए। सूत्रां ने कहा कि जहां अधिकारी हमले से बचने का प्रयास कर रहे थे, वहीं निदेशक घर में लगे कंप्यूटर से  हार्ड डिस्क निकालने का प्रयास कर रहा था। बाद में पुलिस बल की मदद से स्थिति को काबू किया गया।  छापेमारी के दौरान अधिकारियें को एक निदेशक की रसोई से चलाए जा रहे गोपनीय कार्यालय की भी जानकारी मिली। इस मामले में आगे जांच जारी है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है