भारत सरकार ने (i) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ''7.28 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2019'' (ii) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 6,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ''7.16 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2023'' (iii) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए ''8.97 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2030'' तथा (iv) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ''8.30 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2042'' की बिक्री (पुन: जारी) की घोषणा की है। यह नीलामी समरूप मूल्य विधि के जरिए की जाएगी। यह नीलामी मुम्बई के फोर्ट स्थित भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय द्वारा 05 जुलाई, 2013 (शुक्रवार) को की जाएगी।
सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्पर्धी बोली व्यवस्था की योजना के अनुसार स्टॉक की बिक्री की अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत तक की राशि, पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी। स्टॉक की प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी बोलियां इलैक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में भारतीय रिज़र्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्युशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत 5 जुलाई, 2013 तक जमा की जानी चाहिए। अप्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह साढ़े दस से दोपहर बारह बजे के बीच जमा करनी होगी।
नीलामी के परिणाम की घोषणा 05 जुलाई, 2013 को की जाएगी तथा सफल बोलीदाताओं को 08 जुलाई, 2013 (सोमवार) को भुगतान करना होगा।
स्टॉक भारतीय रिजर्व बैंक के समय-समय पर संशोधित परिपत्र संख्या-आरबीआई/2006-07/178 दिनांक 16 नवंबर 2006 के अनुसार जारी ''केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों में जब लेन-देन जारी किया गया'' के बारे में दिशा-निर्देशों के अनुरूप ''जब जारी किया गया'' की ट्रेडिंग के लिए पात्र होगा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है