AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ताज महल को पर्यटन मंत्रालय के स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत अंगीकृत कि‍या जाएगा


ताज महल को स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत लाया जाएगा। इसके लि‍ए स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान का वि‍स्‍तार कि‍या जाएगा। कल आगरा में होने वाले एक समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ की उपस्‍थि‍ति‍ में ओएनजीसी द्वारा ताजमहल को अंगीकृत कि‍या जाएगा।

ताजमहल वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल एवं वि‍श्‍व के सात अजूबों में से एक है। यह भारतीय पर्यटन गंतव्‍यों का रत्‍न मुकुट है और स्‍वाभावि‍क रूप से स्‍वच्‍छ भारत कार्यक्रम के अधीन प्राथमि‍कता प्राप्‍त गंतव्‍य है। पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ ने इस प्रति‍ष्‍ठि‍त गंतव्‍य के रूतबे को बरकरार रखने हेतु स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ वातावरण सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए अनवरत कार्रवाई की आवश्‍यकता को दृढ़ता से महसूस कि‍या है।

पर्यटन मंत्रालय की पहल पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत पांच और स्‍मारकों को अंगीकृत करने के ओएनजीसी के प्रस्ताव को मान लि‍या है। ये स्‍मारक हैं- एलोरा एवं एलीफेंटा की गुफाएं(महाराष्‍ट्र), लाल कि‍ला(दि‍ल्‍ली), गोलकुंडा का कि‍ला(हैदराबाद) और महाबलीपुरम(तमि‍लनाडु)।

पर्यटन मंत्री ने स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान को 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत सरकार की समूचे भारत के पर्यटन गंतव्‍यों के आसपास सेवा और पर्यावरण की गुणवत्‍ता में वि‍कास की योजना के एक हि‍स्‍से के रूप में प्रारंभ कि‍या। अभि‍यान का कार्यान्‍वयन नि‍जी एवं सार्वजनि‍क दोनों क्षेत्रों के हि‍स्‍सेदारों द्वारा कि‍या जा रहा है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है