AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एयर इंडिया ने उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए मुंबई से राहत सामग्री पहुंचाई




एयर इंडिया ने अपनी मुंबई से दिल्ली उड़ान के जरिए उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई । एयर इंडिया ने यह राहत सामग्री नि:शुल्क पहुंचाई है । 

इस राहत सामग्री में करीब 15 क्विंटल दवाएं शामिल हैं । महाराष्ट्र के लोक निर्माण और विशेष सहायता मंत्री श्री छगन भुजबल तथा मुंबई के स्वयंसेवी संगठन 'द रेड क्रीसेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष श्री अरशद सिद्दीकी ने दिल्ली के लिए एयर इंडिया के अधिकारियों को यह राहत सामग्री सौंपी । 

मंत्री महोदय ने राष्ट्रीय आपदा के दौरान सहायता के लिए एयर इंडिया को धन्यवाद दिया । श्री सिद्दीकी ने कहा कि इस राहत सामग्री के अलावा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 40 डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का एक दल देहरादून जाएगा । 

एयर इंडिया देहरादून से दिल्ली तथा अपने समूचे घरेलू नेटवर्क पर जाने वाले यात्रियों को मूल किराए में 50 प्रतिशत छूट दे रही है । राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया ने उत्तराखंड आपदा से निकाले गए यात्रियों के लिए एक हेल्पडेस्क भी बनाई है । 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है