AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

उत्‍तराखंड में आंगनवाडि़यों के पुनर्निर्माण, का पूरा खर्च महिला और बाल विकास मंत्रालय उठायेगा:- श्रीमती कृष्‍णा तीरथ



केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने उत्‍तराखंड में हाल की बाढ़ से बच्‍चों पर पड़ने वाले कुप्रभावों की समीक्षा की है। श्रीमती तीरथ ने वित्‍त मंत्री के पास यह प्रस्‍ताव भेजा है कि उत्‍तराखंड में हाल की बाढ़ से क्षति‍ग्रस्‍त आंगनवाड़ियों के निर्माण के लिए राज्‍य के हिस्‍से की धनराशि को माफ किया जाए। हाल में पुनर्गठित समन्वित बाल विकास परियोजना के अधीन राज्‍य में आंगनवाड़ियों के निर्माण पर संबंधित राज्‍य सरकार का 25 प्रतिशत हिस्‍सा निर्धारित किया गया है। 

मौजूदा वित्‍त वर्ष में 20,000 आंगनवा‍ड़ी केन्‍द्रों के निर्माण के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है। बाढ़ के कारण उत्‍तराखंड की हाल की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए, श्रीमती तीरथ ने वित्‍त मंत्री को पत्र लिखा है कि इन आंगनवाड़ी केन्‍द्रों के पुनर्निर्माण, पुनर्स्‍थापन और मरम्‍मत के लिए राज्‍य सरकार की ओर से उसके हिस्‍से के रूप में 25 प्रतिशत धनराशि को माफ किया जाए। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, प्रभावित क्षेत्र में कम से कम 30 आंगनवाड़ी केन्‍द्र और एक बाल विकास परियोजना अधिकारी का कार्यालय पूरी तरह नष्‍ट हो गया है। समन्वित बाल विकास परियोजना का राज्‍यस्‍तरीय निदेशालय भी क्षतिग्रस्‍त हुआ है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है