केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा क्षेत्रीय सहयोग आर्थिक एवं व्यापार के लिए हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (एओआर-एआरसी) सम्मेलन में भाग लेने के लिए 4-5 जुलाई 2000 से दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस गये हैं। इस सम्मेलन का विषय है ''संतुलित, समग्र और सतत विकास के लिए आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना।''
मंत्री स्तर के सम्मेलन का उद्देश्य 20 आईओआर-एआरसी सदस्य देश (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कोमोरोस, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, कीनिया, मेडागास्कर, मलेशिया, मॉरीशस, मोजाम्बिक, ओमान, सेशेल्स सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन) और छह वार्ता भागीदार देशों के (चीन, मिस्र, फ्रांस, जापान, इंग्लैंड और संयुक्त राज्य अमरीका) वाणिज्य और उद्योग मंत्रियों को एक साथ लाना है। 18 आईओआर-एआरसी व्यापार मंत्रियों ने इस सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की है।
श्री शर्मा वहां श्री ताइरान मसाकी, संसदीय उप-मंत्री आर्थिक, व्यापार और उद्योग जापान, श्री रिचर्ड मार्लेस, आस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री और श्री सैयद अब्द-हल-कादेर सैयद हुसैन उद्योग वाणिज्य एवं उपभोक्ता संरचना मंत्री मारीशस के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वे विभिन्न देशों के मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है