AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महंगाई से त्रस्त आम जनता पर अब सब्जियों की मार पड़ी है


नई दिल्ली।अगर आप सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो दिल मजबूत कर लें। इन दिनों बाजार में सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। बाजार में सब्जियों के जो भाव हैं उसके लिए आपको अपना कलेजा मजबूत करना पड़ेगा। सब्जियों के दाम सुनकर कहीं आपके होश ना उड़ जाएं।
बारिश के चलते सब्जी की कीमतों पर भी महंगाई की बरसात हो रही है। बाजार में कम आमद के चलते सब्जियों के दाम में जो आग भड़की है, उससे भोजन की थाली फीकी नजर रही है। आलम ये है कि बाजार में सब्जियों का भाव पूछने से पहले दिल मजबूत करना पड़ रहा है। सब्जियों के दाम जेब पर तो भारी पड़ ही रहे हैं, कलेजे पर भी भारी पड़ रहे हैं।
महंगाई के चलते सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है। महज दस दिन के अंदर सब्जी की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। बारिश की वजह से खेतों में तैयार सब्जी नष्ट हो गई है, जिसके चलते मंडी में सब्जियों की सप्लाई कम हो रही है। सबसे ज्यादा मार पड़ी है   टमाटर पर। दिल्ली और लखनऊ में टमाटर 80-80 रुपये किलो मिल रहा है। जबकि कोलकाता में 70 रुपये और मुंबई में 40 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह दिल्ली-मुंबई में भिंडी 60 रुपये किलो बिक रहा है। शिमला मिर्च दिल्ली में 80 रुपये, कोलकाता में 90 और मुंबई में 48 रुपये मिल रहा है।
इसी तरह आलू, गोभी, प्याज, सेम, बैंगन के दामों में भी भारी उछाल आया है। इनके दामों में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। फूलगोभी 60 से बढ़कर 80 रुपये किलो बिक रही है।आलू 15 रुपये से बढ़कर 25 रुपये किलो बिक रहा है। धनिया जहां 100 रुपये किलो मिल रहा था, जुलाई में 150 रुपये पर पहुंच गया। बैंगन तीस रुपये से बढ़कर 80 रुपये किलो पर पहुंच गया है।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है