AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हेरिटेज लाइटहाउसों के विकास के लिए के. चिरंजीवी द्वारा जहाजरानी मंत्रालय के साथ सहयोग की घोषणा



केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चिरंजीवी ने केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री श्री जी. के. वासन तथा जहाजरानी, संचार एवं सूचना प्रौद्योगी राज्‍य मंत्री श्री मिलिन्‍द देवरा के साथ बातचीत करने के बाद पर्यटन स्‍थलों के रूप में हेरिटेज लाइटहाउसों के विकास के लिए केन्‍द्रीय वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने पर सहमति जताई। 

ऐतिहासिक महत्‍व वाले 15 हेरिटेज लाइटहाउसों में से पहले चरण के दौरान महाराष्‍ट्र स्थि‍त कोन्‍होजी अंजेरी लाइटहाउस का विकास किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय कोन्‍होजी अंजेरी लाइटहाउस के नजदीक नौका घाट तथा यात्री टर्मिनल के निर्माण कार्य मदद देने की योजना है। 

कोन्‍होजी अंजेरी द्वीप मुम्‍बई के गेटवे ऑफ इंडिया से नौ समुद्री मील की दूरी पर स्थित है। एक बार घाट के तैयार हो जाने के बाद मुम्‍बईवासियों तथा घरेलू एवं अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्‍थल उपलब्‍ध हो सकेगा। 

तीनों मंत्रियों ने बातचीत के दौरान यह विचार व्‍यक्‍त किया कि हेरिटेज लाइटहाउसों को विकसित किये जाने संबंधी इस नये पहल के जरिए न केवल हमारे राष्‍ट्रीय विरासतों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे नये पयर्टन स्‍थलों के विकास में भी मदद मिलेगी। हेरिटेज लाइटहाउसों को पर्यटन स्‍थलों के रूप में विकसित किये जाने के प्रयास से देश में क्रूज़ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है