AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कृष्‍णा तीरथ बाल विवाह रोकथाम पर कार्य-योजना मसौदे की परामर्श बैठक को संबोधित करेंगी


श्रीमती कृष्‍णा तीरथ बाल विवाह रोकथाम पर कार्य- योजना मसौदे पर कल आयोजित होने वाली परामर्श बैठक को संबोधित करेंगी। यह बैठक दिनभर चलेगी, जिसमें केन्‍द्रीय सरकार के विभिन्‍न विभाग, राज्‍य सरकारें, स्‍थानीय निकाय, सिविल सोसाइटी और अन्‍य हितधारक हिस्‍सा लेंगे।

परामर्श बैठक के दौरान बाल विवाह से जुड़े मुद्दों, कानून, लोगों को जागरूक करना, मानसिकता एवं सामाजिक संदर्भो को बदलने के उपाय, किशोर वर्ग को अधिकार सम्‍पन्‍न बनाना और निगरानी के उपायों को विकसित करने पर चर्चा की जाएगी।

याद रहे कि देश में बाल विवाह को रोकने के लिए 1929 में बाल विवाह रोकथाम अधिनियम लागू किया गया था, जिसमें 1949 और 1978 में संशोधन किया गया था। पुराने अधिनियम के स्‍थान पर अधिक प्रभावी कानून बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 लागू किया गया। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है