शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार और एनडीएमसी के अधीन स्कूलों के लिए 47वीं युवा संसद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 05 जुलाई, 2013 को तीन बजे शाम जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन, संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
संसदीय कार्य और योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री राजीव शुक्ला समारोह की अध्यक्षता करेंगे और इस प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीतने वाले छात्रों और स्कूलों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। दिल्ली इन्टरनेशनल स्कूल रोहिणी ने 47वीं युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रहण किया है। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ शिक्षा ज़िले की ट्रॉफ़ी उत्तर –पश्चिम 'बी' शिक्षा ज़िला, शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार को प्रदान की जाएगी। दिल्ली इन्टरनेशनल स्कूल राहिणी ने प्रवेशी स्कूलों में प्रथम आने पर ट्रॉफी भी जीती है।
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित युवा संसद योजना में अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के 1200 स्कूल और पूरे देश के 1200 केन्द्रीय विद्यालय, 600 जवाहर नवोद्य विद्यालय, 300 विश्वविद्यालय आते हैं। 1966 में इसकी साधारण शुरूआत हुई थी, जब दिल्ली प्रशासन के 16 स्कूलों में पहली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। युवा संसद योजना का उद्देश्य संसद कार्य और प्रक्रियाओं, बहस और परिचर्चा की तकनीकियों, नेतृत्व गुणों का विकास, आत्म अनुशासन की भावना, विपरीत विचारों के प्रति सहनशीलता और स्वस्थ प्रतियोगिता, जो लोकतंत्र की पहचान हैं, से छात्रों को अवगत कराना है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है