AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भविष्‍य निधि संगठन कर्मचारियों द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री उत्‍तराखंड रवाना




केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री शीशराम ओला ने आज झंडी दिखाकर उन वाहनों को रवाना किया जिनके जरिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री उत्‍तराखंड भेजी जा रही है। राहत सामग्री 7 ट्रकों में भरकर रवाना की गई जिन पर चावल, आटा, दालें, रिफाइंड तेल, चीनी, आलू, वस्‍त्र और ऐसी ही अन्‍य सामग्री है, जिसे उत्‍तराखंड में प्राकृतिक विपदा से जूझ रहे लोगों में बांटी जायेगी। मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंत्री जी को इस मौके पर एक करोड़ रूपये का चेक भी प्रस्‍तुत किया जो उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री को भेजा जायेगा। 

श्री ओला ने इस मौके पर अपने संबोधन में अधिकारियों और कर्मचारियों की राहत सामग्री जुटाने के लिए सराहना की और उन्‍हें ऐसे ही काम पूरी समर्पण भावना के साथ करते रहने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तराखंड में विपदा के शिकार लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है और हम उन लोगों के साथ संवेदना प्रकट करते है, जिनको इस त्रासदी के कारण जान-माल की क्षति उठानी पड़ी है। 

इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार सचिव डॉ. मृत्‍युंजय सारंगी और सीपीएफओ श्री के.के. जालान ने भी इस उदार कदम के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

सात ट्रकों से 22 टन राहत सामग्री भेजी गई जिसका मूल्‍य लगभग 11 लाख रुपये बताया गया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है