भारत अमरीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के कदमों की सिफारिश की |
वाशिंगटन में कल भारत अमरीका के सीईओ फोरम की बैठक हुई जिसमें दोनों देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने समान हित के मसलों पर विचार-विमर्श किया और दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने संबंधी कदमों की सिफारिश की। बैठक वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम, अमरीकी विदेश मंत्री श्री जेकब ल्यू, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा, अमरीकी वाणिज्य मंत्री सुश्री पैनी प्रिजकर तथा अमरीकी विदेश उपमंत्री श्री विलियम डर्न के भाषणों से शुरू हुई। सीईओर फोरम की बैठक की सहअध्यक्षता योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह आहुवालिया, अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि श्री माईकल फोरमेन तथा सीईओ की ओर से श्री रतन टाटा और हनीवेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की। भारतीय राजदूत सुश्री निरूपमा राव भी बैठक में मौजूद थीं। अमरीका की उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुश्री केरोलिन एट कीनसन ने समापान भाषण दिया। बैठक में कृषि, कृषि वेल्यू चेन, जल प्रबंधन, स्वास्थ्य, जीवन विज्ञान, ऊर्जा, रक्षा और घरेलू सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है