आज राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में 27 व्यक्तियों और एक संगठन को वर्ष 2011-12 के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर युवा मामलों और खेल-कूद मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह और कई जानेमाने लोग मौजूद थे। यह पहला मौका है जब भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वितरित किए गए हैं।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की शुरूआत 1985 में हुई थी। ये पुरस्कार उन युवा लोगों को प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने युवा विकास गतिविधियों के क्षेत्र में शानदार काम किया हो। पुरस्कार के अंतर्गत एक रजत पदक, एक प्रमाण पत्र और 40 हजार रुपए नकद दिया जाता है। स्वयंसेवी संगठनों के मामले में नकद राशि दो लाख रुपए होती है। पुरस्कार के लिए चुने गए लोगों से उम्मीद की जाती है कि उनमें नेतृत्व के गुण होंगे, जिन्हें वे युवा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रकट करेंगे। यह पुरस्कार सम्मानित लोगों के लिए विशेष प्रोत्साहक शक्ति के रुप में काम करता है और उन्हें भविष्य में ऐसे काम करने तथा समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करने को प्रोत्साहित करता है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति का चुनाव पहले राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त सचिव की अध्यक्षता वाली एक स्क्रीनिंग कमेटी प्राप्त प्रस्तावों की जांच करती है। इसके बाद ये जांचे हुए प्रस्ताव केन्द्रीय चयन समिति के समक्ष पेश किए जाते हैं, जिनकी अध्यक्षता युवा मामलों के मंत्री अथवा सचिव करते हैं। अंतिम चुनाव युवा मामलों के मंत्रालय का होता है। केन्द्रीय चयन समिति अपने विवेकाधिकार से गुणदोष के आधार पर उन व्यक्तियों/संगठनों के नामों की भी सिफारिश कर सकती है, जो राज्य सरकार/संघशासित प्रदेश से प्राप्त नहीं हुए हैं।
वर्ष 2011-12 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं की सूची नीचे दी जा रही है।
क्रम संख्या
व्यक्तियों के नाम
1.श्री एम. रामुलू, आंध्र प्रदेश 2.श्री आलूवाला विष्णु, आंध्र प्रदेश 3.सुश्री टिलिंग याम, अरुणाचल प्रदेश
4.श्री प्रदीप राज (विक्लांग), दिल्ली 5.सुश्री चंचल अग्रवाल, नई दिल्ली 6.श्री गिरीश कुमार, नई दिल्ली
7.सुश्री मलिसा जमीरा सिमोज, गोवा 8.सुश्री सुमन, हरियाणा 9.सुश्री रुचि कौशिक, हरियाणा
10.श्री अशोक कुमार, हरियाणा 11. सुश्री गुरमीत कौर, हिमाचल प्रदेश 12 श्री बेसर दास , हिमाचल प्रदेश
13.श्री किरण कुमार शर्मा, जम्मू एवं कश्मीर 14. लक्ष्मी नारायण कर्नाटक 15.श्री बी. हनुमनथप्पा, कर्नाटक
16.श्री फसल वारिस, केरल 17.सुश्री तारा उस्मान मुल्ला, महाराष्ट्र 18.श्री जगदाले शांतनु रामदास, महाराष्ट्र
19. सोराइशन्म तरुणी देवी, मणिपुर 20 किटबोकलांग नोंगफ्लांग, मेघालय 21.श्री एम. तेजेश्वर, ओडिशा
22. श्री गंगाधर बेहरा, ओडिशा 23 श्री ध्यानानंद पंडा, ओडिशा 24. सुश्री खुशमीत कौर बैंस, पंजाब
25. श्री गुरनाम सिंह सिद्धू, पंजाब 26.श्री लाडू लाल जाट, राजस्थान 27. श्री गुलाब चंद सल्वी, राजस्थान
क्रम संख्या संगठनों के नाम
1.
भविष्य एजुकेशनल एंड चेरिटेबल सोसायटी, पश्चिम बंगाल
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है