AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रेलवे की आमदनी में वस्‍तुओं की माल ढुलाई से अप्रैल-अक्‍तूबर 2013 के दौरान 8.81 प्रतिशत की वृद्धि



रेलवे ने एक अप्रैल से 30 अक्‍तूबर, 2013 के दौरान वस्‍तुओं की माल ढुलाई से 51188.72 करोड़ रूपये का राजस्‍व अर्जित किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान उसे 47045.09 करोड़ रूपये की आमदनी हुई थी जो 8.81 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। रेलवे ने अप्रैल-अक्‍तूबर 2013 के दौरान 593.25 मिलियन टन वस्‍तुओं की माल ढुलाई करके 4.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि पिछले वर्ष इस अ‍वधि के दौरान उसने 565.27 मिलियन टन वस्‍तुओं की माल ढुलाई की थी।

अक्‍तूबर, 2013 के दौरान वस्‍तुओं की माल ढुलाई से रेलवे को कुल 7730.94 करोड़ रूपये की आमदनी हुई। रेलवे ने 3174.53 करोड़ रूपये 37.78 मिलियन टन कोयला लाने ले जाने, 783.13 करोड़ रूपये निर्यात, इस्‍पात संयत्रों और अन्‍य घरेलू इस्‍तेमाल के लिए 10.14 मिलियन टन लौह अयस्‍क पहुंचाने, 736.06 करोड़ रूपये 8.76 मिलियन टन सीमेंट, 623.84 करोड़ रूपये 4.16 मिलियन टन खाद्यान, 469.85 करोड़ रूपये 3.43 मिलियन टन पेट्रोलियम तेल और ल्‍यूब्रीकेंट, 491.23 करोड़ रूपये 3.17 मिलियन टन पिग आयरन और इस्‍पात संयंत्रों और अन्‍य स्‍थानों से तैयार इस्‍पात पहुंचाने, 488.96 करोड़ रूपये 4.48 मिलियन टन ऊवर्रकों, 140.54 करोड़ रूपये इस्‍पात संयंत्रों के लिए लौह अयस्‍क को छोड़कर 1.37 मिलियन टन कच्‍चे माल को पहुंचाने, 357.91 करोड़ रूपये कन्‍टेनर सेवा से, 3.49 मिलियन टन सामान और 465.29 करोड़ रूपये 5.47 मिलियन टन अन्‍य सामान पहुंचाने से अर्जित किए। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है