उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंगा के निर्मलीकरण के मुद्दे पर केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधने वाले भाजपा के नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि बाहर के लोग उन्हें गंगा की सफाई के तरीकों के बारे में ना बताएं।
मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में मोदी द्वारा कल वाराणसी में अपनी रैली में दिल्ली और लखनउढ के शुद्धिकरण के बाद ही गंगा के शुद्ध होने सम्बन्धी टिप्पणी पर कहा बाहर के लोग हमें न बताएं कि गंगा कैसे साफ होगी। गंगा गुजरात में नहीं बहती है। वह उत्तराखण्ड से निकलकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है।अखिलेश ने कहा कि गंगा की सफाई के बारे में हवा में बातें न की जाएं। उन्होंने कहा कि योजना आयोग विभिन्न पक्षों के साथ मिल कर योजना बनाए। इस पर काम भी हो रहा है।
गंगा के निर्मलीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के अधीन एक समिति भी बनी है। गंगा एक दिन में सफाई नहीं होगी।गौरतलब है कि मोदी ने कल वाराणसी में अपनी `विजय शंखनाद रैली' में कहा था कि गंगा की सफाई के लिये तमाम योजनाएं बनीं और अरबों रुपये खर्च किये गये लेकिन शुद्धिकरण तो दूर, हालात बदतर हो गये हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है