AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिल्ली मेट्रो में महिला जेबकतरों की बढ़ती संख्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती


नई दिल्ली,. रविवार, 28 दिसंबर 2014

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने इस संबंध में जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक का आंकड़ा संकलित किया है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली मेट्रो में 22 पुरुष जेबकतरों की तुलना में कुल 293 महिला जेबकतरों को पकड़ा गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दिल्ली मेट्रो में इन कार्यों में महिला जेबकतरों की संख्या ज्यादा रही है। यह पाया गया है कि वे अपने इरादों को छिपाने के लिए किसी बच्चे या नवजात शिशु को अपने साथ लेकर चलती हैं।

ज्यादातर मामलों में जिन महिलाओं को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया उन पर संदेह कम होने की बात सामने आई।एनसीआर के 134 मेट्रो की सुरक्षा का कार्यभार संभालने वाले सीआईएसएफ ने चोरी के मामलों में पकड़े गए जेबकतरों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।


दिल्ली मेट्रो में महिला जेबकतरों की बढ़ती संख्या सीआईएसएफ समेत सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती का विषय है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क, प्लेटफॉर्म और रेल कोच की निगरानी का कार्य सीआईएसएफ के अधीन है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है