06-01-2015
हाल ही में भद्दी गाली देकर सरकार के लिए किरकिरी का सबब बनीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सरकार ने वीआईपी सुरक्षा कवर प्रदान किया है। 47 साल की ज्योति फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। विपक्षी नेताओं को हरामजादा कहने वालीं ज्योति की रक्षा में अब पैरा मिलिट्री फोर्स के 11 जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे।
उन्हें यह सुरक्षा कवर देने के लिए पिछले साल हुई एक घटना को आधार बनाया गया है। पिछले साल जून में फतेहपुर में राजनीतिक विरोधियों के बीच गोलीबारी हुई थी। ज्योति फतेहपुर से ही सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक खतरे का आकलन करने के बाद मंत्री को वाई सिक्यॉरिटी कवर देने का फैसला किया गया है।
जिन अन्य लोगों को सुरक्षा कवर दिया जा रहा है उनमें रामजन्म भूमि न्यास अयोध्या के कार्यकारी अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी है। दास को भी वाई कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है और उन्हें सीआरपीएफ के जवान मिलेंगे। कहा गया है कि 2001 में दास पर कुछ युवकों ने हमला किया था।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है