AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पूर्वोत्तर के लिए 18 और जम्मू-कश्मीर के लिए 15 नए एफएम चैनल


ABSLM 18/01/2015
सरकार ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में 18 नए एफएम रेडियो चैनलों तथा जम्मू और कश्मीर में नए 15 एफएम चैनलों को मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा करते हुए केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, जनशिकायत व पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इसे जम्मू और कश्मीर तथा पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्यों के लिए नए वर्ष का उपहार बताया। 

जम्मू और कश्मीर में प्रारंभ होने वाले 15 नए एफएम चैनलों में से कठुआ और भदेरवाह में तीन-तीन चैनल होंगे। शेष 9 चैनलों में से कारगिल, लेह और पुंछ में तीन-तीन चैनल होंगे। 

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि नए चैनलों को सीमावर्ती राज्यों में रेडियो की पहुंच तथा प्रभाव बढ़ाने के विशेष उद्देश्य के साथ लॉन्च किया गया है जहां टीवी और रेडियो प्रसारण के अन्य माध्यम उपलब्ध नहीं हैं। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है