AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सिरसा, 21 जनवरी2015 
रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने गुडिय़ाखेड़ा गांव के स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
    उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, एक व्यक्ति अगर खून देता है तो उससे वह अन्य व्यक्ति की जिंदगी बचाता है। उन्होंने बताया कि गुडिय़ाखेड़ा गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस गांव में प्रशासन द्वारा हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने गांव के युवाओ का आह्वान करते हुए कहा कि नशे से व जुआ से दूर रहे तथा अपना अधिक से अधिक समय सामाजिक कार्याे में लगाएं। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या रोकना, कुपोषण, स्वच्छता, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लें। इस रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा जल संरक्षण पर कोरियोग्राफी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, जलसंरक्षण पर पैंटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री शमशेर सिंह ने किया।


    इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री सुरेन्द्र आर्य, डा. अश्विनी शर्मा, गांव की सरपंच श्रीमती पुनम गोदारा, समाज सेवी युवा क्लब प्रधान श्री राम किशन मंडा, श्री शीश पाल जाखड़, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती बिमला सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है