AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पंच व सरपंच पद के लिये 5 लाख 49 हजार 511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे

ABSLM 30/0/ 2015

अलवर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के तहत तृतीय चरण में जिले की लक्ष्मणगढ, उमरैण, किशनगढबास एवं बहरोड़ पंचायत समिति के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 30 जनवरी एवं पंच व सरपंच पद के लिये एक फरवरी को होने वाले चुनाव में 5 लाख 49 हजार 511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री एम.पी.स्वामी ने बताया कि लक्ष्मणगढ पंचायत समिति  क्षेत्र में एक लाख 68 हजार659, उमरैण में एक लाख 60 हजार 534, किशनगढबास में एक लाख 10 हजार 772 एवं बहरोड पंचायत समिति क्षेत्र में एक लाख 9 हजार 546 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होने बताया कि लक्ष्मणगढ पंचायत समिति क्षेत्र में 45, उमरैण में 41, किशनगढबास में 34 एवं बहरोड में 30 ग्राम पंचायते है।उन्होने बताया कि लक्ष्मणगढ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 33 से 36 में एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से27 में, उमरैण में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से 22 में एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 25 में,किशनगढबास में  जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 41 से 43 में एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 19 में तथा बहरोड जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 से 6 में  एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 19 में चुनाव होगें। उन्होने बताया कि लक्ष्मणगढ पंचायत समिति क्षेत्र में 212, उमरैण में 195, किशनगढबास में 131 एवं  बहरोड में पंचायत समिति क्षेत्र में 131 मतदान बूथ स्थापित किये गये है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है