ABSLM-
नाथूसरी चोपटा, 31 जनवरी। आदर्श गांव गुडिया खेड़ा के हर परिवार के सदस्य का बैंक खाता खुलवाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार सुबह गांव में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से नए बैंक खाते खोले गए। पंजाब नेशनल बैंक व लीड बैंक मैनेजर की तरफ से सुबह 10 बजे बैंक खाते खोलने शुरू किए गए। शाम तक करीब 550 बैंक खाते खोले गए, जिसमें करीब 110 महिलाओं के भी खाते खोले गए। एलडीएम बीआर कुकरेजा ने बताया कि ग्रामीणों के बैंक खातों को जमाल स्थित पीएनबी की शाखा से जोड़ा जाएगा। आदर्श ग्राम योजना के संयोजक सुरेंद्र आर्य ने बताया कि इस योजना के अंर्तगत यदि व्यक्ति अपने खाते को नियमित रखता है तो उसे एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा व पांच हजार रुपये तक की ऑवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी। इसके साथ-साथ खाताधारक एटीएम भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कम से कम 45 दिन मेें एक बार खाते से लेनदेन करना जरूरी होगा।
महेंद्र कुमार सतीजा, अनिल धवन, अनिल मिगलानी, समाजसेवी युवा क्लब के प्रधान रामकिशन मंडा, हनुमान पूनिया, सुभाष हुड्डा, अजय पूनिया, सुशील गोदारा, भूपसिंह हुड्डा, महेंद्र नायक, चेतराम गोदारा, गोपाल सांगवान, दलीप गोदारा, भालसिंह गोदारा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है