ABSLM
सिरसा, 30 जनवरी। तहसीलदार चुनाव श्री चंदूलाल सैनी 58 वर्ष की आयु पूरी करने उपरांत आज सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी सेवा निवृति पर उनके कार्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी श्री यतिन्द्र सिंह छोकर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री दलीप सिंह सहित चुनाव कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
चुनाव कार्यालय के चुनाव कानूनगों श्री सुन्दर सिंह ने श्री चंदूलाल सैनी की सेवानिवृति पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैसे तो हर व्यक्ति अपने परिवार व समाज की सेवा करता है लेकिन सरकारी सेवा में होते हुए निस्वार्थ भावना से सेवा करने वाले कोई बिरले ही होते हैं। श्री चंदूलाल सैनी का कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा। वे मधुरभाषी और सहनशीलता का परिचय देते हुए हमेशा तत्पर रहते रहे।
श्री चंदूलाल सैनी ने 21/05/1981 को चुनाव कानूनगों के तौर पर सर्विस में ज्वाईन किया। इसके बाद वे 1996 तक चुनाव कानूनगों हिसार रहें। 1997 में नायब तहसीलदार के पद पर पदौन्नत हुए, इसके पश्चात वे भिवानी, जींद, केथल आदि में भी सेवा के दौरान कार्य किया। तत्पश्चात वे तहसीलदार के पद पर पदौन्नत होकर अम्बाला और सिरसा में कार्य किया। लगभग 34 वर्ष तक सरकारी सेवा में कार्यरत रहे। इस मौके पर श्री सुरेश रानी सहायक, कानूनगो बलवंत सिंह, श्री सतपाल, श्री राजकुमार प्रथम, राजकुमार द्वितीय, महेन्द्र सिंह, जगदीश, महाबीर सेवादार, जगबीर सेवादार आदि ने उनके कार्याे की सराहना की और कहा कि वे हमे समय-समय पर कार्यालय में आकर मार्गदर्शन देने का आग्रह किया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है