AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 70 सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में एक बदलाव किया है

  04/08/2015 abslm

पार्टी ने अपने पहले उम्मीदवार को चेंज किया, वह भी महज 24 घंटे के अंदर। शुक्रवार की शाम को पार्टी की आखिरी लिस्ट में वजीरपुर से सुरेश भारद्वाज को टिकट देने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब उनकी जगह पार्टी ने अपने लोकल वॉलेनटिअर राजेश गुप्ता को टिकट दिया है।सुरेश पहले बीजेपी से जुड़े रहे थे और उनकी बहू पूनम शर्मा नॉर्थ एमसीडी में अशोक विहार वार्ड से बीजेपी की पार्षद भी हैं। सुरेश को जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, तो वह आप में शामिल हो गए थे।
पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि भारद्वाज को टिकट देने की घोषणा होने के बाद स्थानीय स्तर पर उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं, जो प्राथमिक जांच में सही पाई गईं। भारद्वाज से जब इस बारे में जवाब तलब किया गया, तो वह गोलमोल जवाब देते रहे। इसी को देखते हुए उनका टिकट काट दिया गया।पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, शिकायत मिली थी कि वजीरपुर में भारद्वाज की कोई फैक्ट्री है, जहां मजदूरों को सरकारी नियमों के मुताबिक मेहनताना नहीं दिया जाता है। 
कुछ समय पहले उनकी फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर की उंगली कट गई थी, जिसे सही मुआवजा नहीं देने की शिकायत भी मिली थी। भारद्वाज ने पार्टी को इस बारे में पहले तो कोई जानकारी नहीं दी और शिकायत मिलने के बाद भी वह अपने पक्ष में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पार्टी ने शनिवार को भारद्वाज का टिकट काट कर राजेश गुप्ता को टिकट देने की घोषणा कर दी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है