नई दिल्ली 2 Jan 2015
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की आखिरी सूची का एलान भी कर दिया। इसमें आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें दो विधानसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर व तिमारपुर ऐसे हैं, जहां पिछले चुनाव में पार्टी के ही विधायक थे, अब दोनों ही पूर्व विधायकों की जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। हालांकि, तिमारपुर के पूर्व विधायक व प्रोफेसर हरीश खन्ना ने स्वयं ही चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी।
आप की सूची में आरके पुरम, तिमारपुर व अंबेडकर नगर क्षेत्र खास हैं। आरके पुरम से पिछले विधानसभा चुनाव में आप की टिकट पर शाजिया इल्मी ने चुनाव लड़ा था, जो महज 326 वोटों से हारी थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद शाजिया ने पार्टी छोड़ दी। इस बार पार्टी ने प्रमिला टोकस को उम्मीदवार बनाया है। तिमारपुर से पंकज पुष्कर को मैदान में उतारा गया है, अंबेडकर नगर के पूर्व विधायक अशोक कुमार चौहान भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, आप कह चुकी है कि इस बार उन्हें उम्मीदवार बनाने से मना कर दिया गया था, इसलिए वह भाजपा में चले गए।
पार्टी ने सरिता सिंह को भी रोहताश नगर से उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में वहां से मुकेश हूडा को प्रत्याशी बनाया गया था। इसके अलावा वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार सुरेश भारद्वाज उम्मीदवार होंगे, ।
सभी प्रत्याशियों का सबसे पहले ऐलान
दिल्ली के सभी विधानभासभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली आप पहली पार्टी बन गई है।
उम्मीदवारों के नाम विधानसभा
1. सरिता सिंह रोहताश नगर
2. पंकज पुष्कर तिमारपुर
3. हाजी युनूस मुस्तफाबाद
4. चौधरी गोवर्धन महरोली
5. अजय दत्त अंबेडकर नगर
6. सुरेश भारद्वाज वजीरपुर
7. प्रमिला टोकस आर.के पुरम
8. पवन शर्मा आदर्श नगर
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है