सिरसा, 18 जनवरी। घटते लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। 22 जनवरी को पानीपत (हरियाणा) में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उक्त अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। इसी अभियान के दौरान कल 17 जनवरी को माननीय शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इस प्रचार रथ में सवार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भजन पार्टियां द्वारा जिले के सभी खण्डों के तीन दर्जन से भी अधिक गांवों में जाकर गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बेटियों को शिक्षित करने तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। विभाग की भजन पार्टियां श्री लाला राम एंड पार्टी, श्री जुगती राम एंड पार्टी, श्री जगदीश चन्द्र एंड पार्टी द्वारा गाए गए गीत 'बेटे और बेटी में सज्जनों सबने प्यार बढ़ाणा है। बेटा-बेटी में फर्क नही एक समान लखाणा है।।Ó व अन्य गीतों के माध्यम से लोगों को बेटा-बेटी में फर्क न करने का एहसास करवा रहे हैं। प्रचार रथ में विभाग के सहायक सूचना केन्द्र श्री प्रताप सिंह ने बताया कि आज भजन पार्टियां प्रचार रथ द्वारा जिले के गांव ढुडियांवाली, जीवन नगर, बुढीमेड़ी चौक, ऐलनाबाद, भुरटवाला, मेहणाखेड़ा, उमेदपुरा, मल्लेकां, माधोसिंघाणा, मंगाला, भंभूर, सिरसा तथा कल 19 जनवरी को बेगू, रंगडी, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा, ढुकड़ा, जमाल, बरासरी, रूपावास, लुदेसर, नाथूसरी चौपटा से होती हुई सिरसा आएगें।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है